खिड़की से टकरा जाने से युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_26.html
जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के बनेवरा गांव में रविवार की रात खिड़की से टकरा जाने से युवक की मौत हो गई। हत्या की सूचना पर पुलिस काफी देर तक हलाकान रही। रात करीब 10.30 बजे किसी ने यूपी-112 पर पुलिस को बनेवरा गांव में युवक की हत्या किए जाने की सूचना दी। पुलिस गांव में पहुंची छानबीन करने लगी तो स्वजनों ने बताया कि संजय सिंह पुत्र बाबा सिंह सीढ़ी पर चढ़ते समय फिसलकर गिर गए। दीवार में लगी खिड़की से टकरा जाने से सिर में चोट आने से मौत हो गई। इस पर पुलिस चली गई। स्वजनों ने रात में ही आनन-फानन शव का दाह संस्कार कर दिया। इस बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष राय ने अनभिज्ञता जताई।