सांसदो और विधायकों की सम्पत्ति की भी जांच होनी : रमेश सिंह चाहिए

जौनपुर।  माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह की अगुवाई में सदस्यता अभियान और आगामी विधान परिषद चुनाव के क्रम में जनपद जौनपुर के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कई टीमों द्वारा किया गया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय मंत्री डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में मडियाहू तहसील के विभिन्न विद्यालयों में सदस्यता अभियान सम्पन्न करते हुए रमेश सिंह के लिए वोट और समर्थन मांगा गया। इनके साथ जिला उपाध्यक्षगण सुनील कुमार सिंह व रविन्द्र नाथ मिश्रा (नारा गुरू) मौजूद रहे। जिला मंत्री तेरस यादव, दिलीप कुमार सिंह व गजाधर राय की टीम ने सदर एवं बदलापुर तहसीलो के विद्यालयों में सदस्यता अभियान पूरा करते हुए आगामी विधान परिषद चुनाव में रमेश सिंह के लिए समर्थन भी माँगा। शाहगंज तहसील में सदस्यता अभियान की कमान ठाकुर प्रसाद तिवारी एवं राम अचल यादव ने संभालते हुए विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह और संगठन मंत्री दिनेश चक्रवर्ती के साथ रामनिरंजन इन्टर कालेज कजगाव,के0पी0इन्टर कालेज जफराबाद,हरगोविन्द इन्टर कालेज जफराबाद, इन्टर कालेज बयालसी,राष्ट्रीय इन्टर कालेज महरेव पुरेव ,इन्टर कालेज नहोरा,दयानंद इन्टर कालेज थौर,इन्टर कालेज खर्गसेनपुर,और इन्टर कालेज थानागद्दी का तूफानी दौरा किया।इन विद्यालयों के शिक्षक साथियों ने सहर्ष सदस्यता ग्रहण करते हुए विधान परिषद चुनाव हेतु तन-मन-धन से सहयोग का वादा भी किया। इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि सरकार हम शिक्षकों की चाहे जितनी जाँच करा ले ,जाँच के नाम पर उत्पीड़न कर ले हम सहने के लिए तैयार हैं क्योंकि सांच को आच क्या? लेकिन शिक्षकों की ओर से संगठन के माध्यम से सरकार से हमारी यह माँग है कि प्रदेश के सभी सांसदो और विधायकों की सम्पत्ति की भी जांच होनी चाहिए कि सांसद  या विधायक होने के पूर्व उनके पास कितनी चल-अचल संपत्ति थी और अब कितनी हो चुकी है? जब तक सरकार सांसदो और विधायकों के सम्पत्ति की जाँच करने का साहस नहीं कर पाती तब तक केवल शिक्षकों की जाँच कर सरकार अपनी पीठ तो थपथपा सकती है लेकिन आम जनता में अपनी छवि नहीं बना सकती है।

Related

news 2192573263893953833

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item