एमबीए में एग्रीबिजनेस से बढ़ेगा रोजगार : डा. रमेश चंद्र यादव

जौनपुर : कृषि भवन के सभागार में सोमवार को बीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमबीए में कृषि के छात्रों को सम्बोधित करते हुए उप परियोजना निदेशक आत्मा/विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. रमेश चंद्र यादव ने कहा कि कृषि क्षेत्र  अब उच्च स्तरीय टेक्नोलॉजी के साथ-साथ मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स की मांग कर रहा है। अगर आपकी दिलचस्पी फूड कमोडिटी बिजनेस, इनपुट सप्लाई चेन मैनेजमेंट, एग्रीकल्चरल फाइनेंस, फूड प्रोसेसिंग और रुरल डेवलपमेंट में है तो आप एग्रीबिजनेस से जुड़ी पढ़ाई कर सकते हैं। बिजनेस में होता कृषि क्षेत्र एग्रीबिजनेस मैनेजर्स के लिए अच्छे मौके उपलब्ध करवा रहा है। अब कृषि उत्पादन के व्यवसायीकरण, प्राइस प्रमोशन, प्रोसेसिंग और क्वालिटी स्टैंडर्ड को बनाए रखने के लिए उच्चस्तरीय टेक्नोलॉजी और प्रोफेशनल योग्यता की जरूरत होती है, जिससे ग्लोबल मार्केट में जगह बनाई जा सके। एग्रीबिजनेस में एमबीए की डिग्री इस फील्ड में कदम जमाने में आपकी मदद कर सकती है। एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट एग्रीबिजनेस में वे तमाम गतिविधियां शामिल होती हैं, जो विशिष्ट वस्तुओं और नेचुरल फाइबर्स की सप्लाई में योगदान देती हैं। खाद्य वस्तुओं के प्रॉडक्शन से लेकर पैकेजिंग तक फूड चेन के हर स्तर पर एग्रीबिजनेस अहम भूमिका निभाता है। इसे टेक्नोलॉजी में हो रहे बदलाव और उपभोक्ता की मांग के अनुसार रूप बदलते बाजारों के साथ चलना होता है। यहां स्टूडेंट, बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, फाइनेंस, सेल्स और संबंधित उद्योग की समझ हासिल करते हैं। एग्रीबिजनेस में एमबीए में मैनेजमेंट के सभी मूल कोर्सेज को शामिल किया गया है, जैसे ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, अकाउंटिंग और इस क्षेत्र से संबंधित विशेषज्ञता के कोर्सेज। इसके लिए पढ़ाई इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तरप्रदेश , बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, उत्तरप्रदेश , इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट, बीकानेर, राजेन्द्र एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, बिहार आदि संस्थानों से आप पढ़ाई कर सकते हैं। विभिन्न संस्थाओं में एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री को अलग-अलग नाम दिए गए हैं, जैसे एमबीए (एग्रीबिजनेस), मास्टर्स इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट (एमएबीएम) और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम इन एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट (पीजीपी एग्रीबिजनेस) दाखिला प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलता है। इस मौके पर शालू कुमारी, वन्दना कुमारी, शशिराज, पंकज कुमार आदि छात्र मौजूद रहे।

Related

news 3484740028384485220

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item