भारत को आक्रामक सुरक्षात्मक रणनीति अपनानी होगी : प्रो. राजेन्द्र प्रसाद

जौनपुर। कारगिल विजय दिवस के 21 वीं वर्षगांठ पर रक्षा एवं स्त्रातजीय अध्ययन विभाग तिलकधारी पीजी कॉलेज जौनपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय मेमोरियल संगोष्ठी का आयोजन विभाग के संस्थापक रहे मेजर एस सी श्रीवास्तव की याद में किया गया . कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के पश्चात महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर श्री प्रकाश सिंह एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सरोज सिंह के उद्बोधन व स्वागत भाषण से हुआ. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मेजर श्रीवास्तव को स्मरण करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में मेजर एचपी सिंह ने विभाग की स्मृति साझा की। उनके साथ बिताए कुछ पलों को याद करते हुए भावुक हो गये डॉ अरुण कुमार सिंह , शेष नारायण सिंह, राकेश सिंह ने उन्हें नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. अरुण कुमार सिंह ने मेज़र श्रीवास्तव की धार्मिक आस्था और मानवीय मूल्यों की चर्चा किया की उनकी स्मृति को साझा करते हुए कहा कि किसी का अवगुण देखना हमारा काम नही है। श्री शेष नारायण सिंह ने उन्हें युद्धों का प्रकांड व्याख्याता कहा। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कारगिल विजय दिवस के 21 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रबोधन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर संजय कुमार झा, डीन, केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्रति कुलपति सिंघानिया विश्वविद्यालय राजस्थान, एवं प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद मगध विश्वविद्यालय बोध गया बिहार ने अपने विचार रखकर मार्गदर्शन किया संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव एवं विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शिखा श्रीवास्तव ने किया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देश भर से लगभग 500 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. तकनीकी सहयोग रक्षा अध्ययन विभाग के शोध छात्र राहुल सेठ ने किया. इस कार्यक्रम में आए अतिथियों का धन्यवाद आईक्यूएसी के सदस्य डॉ सुधांशु सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में डॉ कपिल देव सिंह डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉ हिमांशु सिंह डॉ अरुण सिंह डॉ धर्मेंद्र डॉक्टर संतोष असिस्टेंट प्रोफेसर चंद्रजीत, योगेंद्र, शिखर कांत, शिवेश, सतीश, मुकेश, सीमा आदि ने अपनी उपस्थिति के साथ भाग लिया। 

Related

news 4939122613322965629

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item