सड़क पर अतिक्रमण करने वाले मनबढ़ युवकों ने सम्भ्रांत व्यक्ति को पीटा
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_476.html
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के ब्राह्मण पुर गांव में बृहस्पतिवार की कुर्बान लगभग 11:00 बजे मनवर युवकों ने एक संभ्रांत व्यक्ति को पीट दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए युवकों द्वारा ही सड़क पर अतिक्रमण किया गया है गांव के तमाम लोग आग्रह कर रहे थे सड़क पर बनाई गई नाली थोड़ा हटा लो तो रास्ता साफ रहेगा जिन्हें पीता है वह केवल खड़े थे कुछ बोल भी नहीं रहे इस मामले में दोनों मन बड़ी युवकों के खिलाफ चंदवक थाने में एफ आई आर दर्ज हो गई है बताया जाता है कि ब्राम्हण पुर गांव में पीडब्ल्यूडी से बन रही पिच मार्ग पर गांव के ही कोने पर कृपाशंकर सिंह ने टंकी बना रखी है और नाली भी निकाल दी है इसके चलते सड़क संकरी हो गई है तमाम लोगों ने झूठ कर केवल यही कहा कि किसी तरह से नाली थोड़ा खिसका लीजिए ताकि रास्ता बन जाए इस मौके पर गांव के तमाम लोग मौजूद थे भाजपा नेता संजय सिंह सुनील सिंह रामाश्रय सिंह आदि की मौजूदगी में बेचई सिंह भी थे। हालांकि वह कह बोल भी नहीं रहे थे। वह मुम्बई में एक प्रतिष्टित कम्पनी में सग्जिक्यूटिव हैं। इन दिनों कोरोना के चलते घर आए हैं।
इस बीच कृपाशंकर के पुत्रों दीक्षिता सिंह विक्की, संजीव रमाशंकर मिलकर बेचई सिंह पर फावड़ा आदि से हमला कर दिया। लोगों ने यदि नहीं छुड़ाया होता तो बेचई की मौके पर ही मौत हो जाती। हालांकि उन्हें गम्भीर चोट लगी है। दोनों मनबढ़ युवकों के खिलाफ चन्दवक थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है।

