डूबे युवक का तीसरे दिन शव बरामद, हत्या की आशंका
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_477.html
जौनपुर। सिगरामऊ थाना क्षेत्र के पहितियापुर गांव में पीली नदी पर चेकडैम में रहस्यमय स्थिति में डूबे युवक का तीसरे दिन शव बरामद हो गया। मृत युवक के पिता ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस छानबीन में जुटी है।
बदलापुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक सरोखनपुर निवासी शिव कुमार खरवार (22) पुत्र प्रह्लाद खरवार मंगलवार की शाम अपने दो साथियों संग चेकडैम पर स्नान करने गया था। बताया गया था कि साथियों ने हल्ला मचाया कि वह असंतुलित होकर नदी में गिर गया। जानकारी होने पर पुलिस ने तलाश शुरू करा दी। गोताखोरों ने गुरुवार को डूबने वाले स्थान से करीब एक किलोमीटर दूर फत्तूपुर गांव में नदी किनारे झाड़ी में फंसा शव खोज निकाला। मृतक के शरीर पर पैंट-शर्ट और जेब में मोबाइल फोन था। पुलिस शव कब्जे में लेकर थाने ले आई। जानकारी होते ही मृत युवक के स्वजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।