कोरम पूरा : विश्व जनसंख्या दिवस पर निकली गई सांकेतिक रैली

जौनपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में सांकेतिक रैली कलेक्ट्रेट प्रागंण जौनपुर से कलेक्ट्रेट उत्तरी गेट तक आयोजित की गयी। सांकेतिक रैली का शुभांरम्भ प्रमुख सचिव ग्राम विकास विभाग उ0प्र0/नोडल अधिकारी जौनपुर के0रविन्द्र नायक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। प्रमुख सचिव ग्राम विकास विभाग उ0प्र0/नोडल अधिकारी द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाडा की थीम-‘‘ आपदा मे भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी‘‘ से उपस्थित लोगो को विभाग की परिवार नियोजन से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनसख्या स्थिरता पखवाडा 11 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक निर्धारित कार्ययोजना तिथि पर आयोजित नसबन्दी शिविरों पर पात्र दम्पति को परिवार नियोजन की विधियॉ अपनाये जाने पर बल दिया एंव जनसंख्या नियत्रित होने से वाले फायदों से अवगत कराया गया एंव इस कार्यक्रम में जनमानस से सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। रैली में मुख्य रूप से जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार, जिला कुष्ठ अधिकारी डा0 आर0के0सिंह, नोडल अधिकारी परिवार नियोजन डा0 राजीव यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0सी0एच0 डा0 एस0एन0हरिश्चन्द्र, नोडल अधिकारी/संयुक्त निदेशक डा0 जी0सी0द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस0सी0वर्मा, वरिष्ठ शल्यक डा0 एस0के0यादव, समाज सेवी डा0कमर अब्बास, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 राकेश सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डा0बी0पी0सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0पी0 यादव, क्वार्डिनेटर प्रवीन पाठक अर्बन, जिला प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार, वरिष्ठ सहायक अजय सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

news 4504407118667487919

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item