कमान रिटायर्ड नेताओ के हाथों में जाते ही शिक्षको की समस्याएं बढ़ी

जौनपुर । उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल आज सत्र के प्रथम चरण मे आगामी विधान परिषद सदस्य के प्रत्याशी व प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व मे नगर के विद्यालयों क्रमशः रजा डी एम इंटरकालेज, नगरपालिका इंटरकालेज, राज कालेज, सरस्वती बाल मंदिर, नगरपालिका बालिका इंटरकालेज, बी आर पी इंटरकालेज, मुक्तेश्वर बालिका इंटरकालेज, टी डी इंटरकालेज व जनकुमारी इंटरकालेज का दौरा कर शिक्षकों से मुलाकात कर आगामी सत्र की सदस्यता कराते हुए आगामी विधान परिषद चुनावों मे समर्थन की अपील की।शिक्षकों को संबोधित करते प्रत्याशी हुए रमेश सिंह ने बताया जब से संगठन की कमान सेवानिवृत्त लोगों के हाथ मे गयी है तभी से हमारी उपलब्धियां सरकार छीन रही है।1992 के पूर्व जब तक संगठन की कमान युवाओं के हाथ मे थी तब उपलब्धियां मिल रही थी।शिक्षकों ने आश्वस्त किया कि इस बार हम सब किसी भी दशा मे रिटायर व्यक्तियों के हाथ मे कमान नहीं सौपेंगे।प्रतिनिधि मंडल मे जिला मंत्री तेरस यादव,कोषाध्यक्ष रिशी श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष गजाधर राय व सोम वर्मा शामिल रहे।

Related

Samaj.S.M.Masum 7971025299535894119

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item