आबादी की जमीन पर अवैध कब्जा करने में मारपीट ,कई घायल
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_547.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में आबादी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किये जाने के लिए अपने ही सगे भाइयों को लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा किये जाने के मामले में तीन सप्ताह बाद भी थाना पुलिस मौन धारण किये हुई है। आये दिन छोटी-छोटी घटनाओं में हो रही हत्याओं को देखते हुये भी क्षेत्रीय पुलिस ने आंखें मूंद रखी है।
घटना 30 जून सुबह करीब 7 बजे की है। मोलनापुर गांव के रामप्रसाद बस्ती से हटकर छप्पर डालकर 20 वर्षों से जिस जमीन पर परिवार के साथ रह रहे हैं, उसी जमीन पर कब्जा करने के लिये उन्हीं के परिवार के सीताराम, ओम प्रकाश व प्रदीप ने हमला कर राम प्रसाद, उनकी पत्नी व बेटे को घायल कर दिया। पत्नी व बेटे के सिर में चोट आई जबकि राम प्रसाद का हाथ फ्रैक्चर हो गया। पीडि़त ने इसकी शिकायत थाने में किया। पुलिस ने तीनों का मेडिकल परीक्षण तो कराया लेकिन आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया और न ही मौके पर जाना उचित समझा। पीडि़त पक्ष ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों पर कार्रवाई एवं अपनी व परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।
घटना 30 जून सुबह करीब 7 बजे की है। मोलनापुर गांव के रामप्रसाद बस्ती से हटकर छप्पर डालकर 20 वर्षों से जिस जमीन पर परिवार के साथ रह रहे हैं, उसी जमीन पर कब्जा करने के लिये उन्हीं के परिवार के सीताराम, ओम प्रकाश व प्रदीप ने हमला कर राम प्रसाद, उनकी पत्नी व बेटे को घायल कर दिया। पत्नी व बेटे के सिर में चोट आई जबकि राम प्रसाद का हाथ फ्रैक्चर हो गया। पीडि़त ने इसकी शिकायत थाने में किया। पुलिस ने तीनों का मेडिकल परीक्षण तो कराया लेकिन आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया और न ही मौके पर जाना उचित समझा। पीडि़त पक्ष ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों पर कार्रवाई एवं अपनी व परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।

