बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा नौ अगस्त को

जौनपुर।  अपर मुख्य सचिव मोनिका एस गर्ग ने लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र जारी करते हुए बीएड प्रवेश परीक्षा की संशोधित तिथि घोषित कर दी है। जिस पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है।
कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा केंद्र अभ्यर्थियों के नजदीक और सुविधाओं संपन्न हो ऐसी कोशिश की जा रही है। विशेष सचिव योगेंद्र दत्त त्रिपाठी ने जारी पत्र में कहा है कि उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा नौ अगस्त को होगी और परिणाम पांच सितंबर को घोषित किया जाएगा। इसके बाद काउंसिलिग 21 सितंबर से 18 अक्टूबर के मध्य कराई जाएगी। इसके बाद प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले जिन अभ्यर्थियों ने काउंसिलिग नहीं कराई है उनका डायरेक्ट दाखिला 19 से 26 अक्टूबर के मध्य तक लिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद अभ्यर्थियों की पढ़ाई का सत्र 26 अक्टूबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा। शासन ने सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिव, जिलाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा सचिव, मंडलायुक्त को जानकारी प्रेषित करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस हो देखते हुए परीक्षा केंद्र पर छात्रों के सुविधा को करीब से परख लें। परीक्षा केंद्र छात्रों के घर से 10 किमी दायरे में बनाए जाएं। जिससे परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। परीक्षा केंद्र पर तापमान मापने की इंफ्रारेड मशीन, मास्क व फेस कवर के साथ एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर उपलब्ध कराने का निर्देश पहले ही जारी किया जा चुका है।

Related

news 2769414445713315067

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item