जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_552.html
जौनपुर। शासन द्वारा लगाए गए तीन दिन के लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार तथा मुख्य राजस्व अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी द्वारा पुलिस बल के साथ ओलंदगंज बाजार से कोतवाली चौराहे तक फ्लैग मार्च किया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों ने अपील करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन करें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। उन्होंने कहा कि बहुत आवश्यक हो तो मास्क लगाकर बाहर निकले तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिलाधिकारी ने लॉकडाउन के प्रोटोकाल का पालन करने की अपील सभी जनपद वासियों से की।

