पत्रकार की नानी का निधन

जौनपुर: पत्रकार सैय्यद हसनैन कमर दीपू की नानी श्रीमती हाजिया बीबी का रविवार को वाराणसी स्तिथ दालमंडी आवास पर निधन हो गया था।सोमवार को फातमान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया।इस मौके पर समाजसेवी, पत्रकार, राजनेता सहित अन्य लोग मौजूद थे।गौरतलब है कि बनारस के मशहूर शायर मिर्ज़ा महशर बेग अहसन के पुत्र डॉ मिर्ज़ा हसन बेग की पत्नी स्वर्गीय हाजिया बीबी मूलतः गाज़ीपुर के नुनैहरा गाँव की रहने वाली थी उनके भाई सैय्यद तक़ी रिज़र्व बैंक में बड़े अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।इस मौके पर उनके एकलौते पुत्र डॉ मिर्ज़ा रज़ा बेग कब्बन,सै.अब्बास मुस्तफा फ़ैज़ी,सैय्यद मुर्तुज़ा अब्बास शम्सी,,मौलाना सैय्यद मोहम्मद असलम रिज़वी,सैय्यद ज़हीन हैदर दिलकश,फरमान हैदर,सैय्यद अब्बास हैदर उर्फी,सैय्यद अब्बास फिरदौसी, सैय्यद अब्बास कैफ़ी,शकील अहमद जादुगर,सय्यद क़याम रज़ा रिज़वी,शफकत,शराफत हुसैन,ऐजाज हुसैन, रज़ा हुसैन,सैय्यद अब्बास रिज़वी शफकत सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related

news 8116283095916363174

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item