जानिए क्यों बंद कर दिया गया अस्थाई जेल

जौनपुर । नगर के पचहटिया स्थित प्रसाद इंटर नेशनल स्कूल में बनाया गया अस्थाई जेल से अब तक तीन कैदियों के फरार होने के कारण  आज उक्त जेल को आज बन्द कर दिया गया । हालांकि पुलिस प्रशासन इस जेल को बंद करने के पीछे बताया कि यहाँ सुविधाएं नही थी ।
रविवार की रात फिर एक बंदी के फरार होने के बाद सुरक्षा कारणों से सोमवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर पंचहटिया स्थित अस्थाई जेल को बंद कर दिया गया। वहां निरुद्ध किए गए 166 बंदियों में से 11 को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद रिहा कर दिया गया जबकि शेष 155 को जिला कारागार स्थानांतरित कर दिया गया। इस समय जिला कारागार में निरुद्ध कुल बंदियों की संख्या 1374 हो गई है जबकि क्षमता महज 320 बंदियों की है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बंदियों को बचाना कड़ी चुनौती होगी। इसके लिए और पुख्ता इंतजाम करने होंगे। अस्थाई जेल बंद करके वहां के बंदियों को जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कारागार में बचाव के और मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं। बंदियों को नियमित योग कराने के साथ ही पीने के लिए काढ़ा दिया जा रहा है। रोजाना पूरे परिसर को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है।

Related

featured 5169487738745437361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item