हत्या की झूठी सूचना पर पुलिस हुई हलकान

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के  राजापुर गांव में हत्या की झूठी सूचना पर बुधवार को पुलिस हलकान हुई। छानबीन में मामूली मारपीट का मामला सामने आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। उक्त गांव निवासी सुरेश सोनी व उनके भाइयों के बीच भूमि संबंधी विवाद को लेकर हाथापाई हो गई। आरोप है कि सुरेश ने पुश्तैनी जमीन अपने नाम करा ली थी, जबकि वह पांच भाई हैं। इसी को लेकर कहासुनी के दौरान हाथापाई होने पर सुरेश सोनी के पुत्र विनायक ने कंट्रोल रूम को फोन पर पिता की हत्या कर दिए जाने की झूठी सूचना दे दी। जिला मुख्यालय नियंत्रण कक्ष से हत्या की खबर आते ही थाना पुलिस में खलबली मच गई। थाना प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम धुसिया मय फोर्स राजापुर गांव पहुंच गए। घंटे भर खोजबीन के बाद सही बात सामने आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। दोनों पक्षों को थाने लाकर शांति भंग का मामला दर्ज कर चालान कर दिया।


Related

news 9206386590515672151

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item