इस शर्त पर संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में रह सकते है

जौनपुर : जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के सरायखेम में गौशाला, ग्राम पंचायत कबीरपुर के तालाब, नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंगराबादशाहपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी मछलीशहर को निर्देश दिया कि वे स्वयं स्वास्थ्य केन्द्र पर बैठकर कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगो की जाॅच कराये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना पाजिटिव लोग मिल रहे है, वहा जाकर देखे की संक्रमित लोग आइसोलेशन में रह रहे है अथवा नही। वही संक्रमित लोग होम आइसोलेशन में रह सकते है जिनके घर में संक्रमित व्यक्ति के रहने के लिए अलग से कमरा और शौचालय हो। नगर पालिका के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहा स्थापित हेल्प-डेस्क तथा एण्टीजन किट से किये जा रहे टेस्ट का निरीक्षण किया। ग्रामसभा सरायखेम में गौशाला का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मुंगराबादशाहपुर को गौशाला के चारो तरफ बैरिकेटिंग, नाद/चरनी के ऊपर टीन सेट लगवाने तथा 15 दिन के अन्दर नई आस्थाई गौशाला बनवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत कबीरपुर के तालाब का निरीक्षण किया गया। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि तालाब के ऊपर चारो तरफ घास लगवाये तथा तालाब को पूरा भरवाने की व्यवस्था करे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मछलीशहर अमिताभ यादव, खण्ड विकास अधिकारी मुंगराबादशाहपुर पीयूष कुमार सिंह, अधि0अधिकारी नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 8690539086526100017

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item