कोरोना संक्रमित युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_627.html
जौनपुर। बरसठी  क्षेत्र के कटवार गांव में एक कोरोना संक्रमित युवक की प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी अस्पताल में बुधवार को मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एसडीएम मड़ियाहूं कौशलेश मिश्र ने पूरे एहतियात के तहत शव को कब्रिस्तान में दफन कराया। युवक जगह-जगह घूमकर धर्म का प्रचार करता था और मधुमेह का रोगी था। एक सप्ताह पूर्व सर्दी और तेज बुखार के चपेट में आया। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया, जहां आज उसकी मौत हो गई। अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि एसडीएम और सीओ विजय सिंह की मौजूदगी में शव को पीपी किट में रखकर दफन करा दिया गया है।
कोरोना से हुई मौत की जानकारी लोगों को देर से मिली और कटवार स्थित गांव में शव को न दफनाकर प्रशासन ने उसे दूर बनकट लालीपुर गांव में दफन करवाया। शव आने के बाद कब्र खोदा गया और प्रशासन पहले ही स्थान को चिन्हित कर लिया था लेकिन इसको किसी को जानकारी नहीं थी।
कोरोना से हुई मौत की जानकारी लोगों को देर से मिली और कटवार स्थित गांव में शव को न दफनाकर प्रशासन ने उसे दूर बनकट लालीपुर गांव में दफन करवाया। शव आने के बाद कब्र खोदा गया और प्रशासन पहले ही स्थान को चिन्हित कर लिया था लेकिन इसको किसी को जानकारी नहीं थी।
 


 
 
 
 
 
 
 
 
