वृद्धा पीटकर हत्या,मचा कोहराम
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_698.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के काछीडीह गांव की एक वृद्धा की जिले की सीमा से सटे प्रयागराज जनपद के सराय ममरेज थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में रविवार की शाम मारपीट के दौरान मौत हो गई। इस दौरान वृद्धा के परिजनों ने धक्का मारकर गिरने का आरोप लगाते हुए मौत का कारण बताया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है।
काछीडीह गांव निवासी अंकित नामक युवक ने करीब दस दिन पहले पड़ोसी गांव मीरपुर गांव के अमृतलाल सरोज के चार बत्तखों को चरते हुए दरवाजे पर पहुंच जाने पर मार डाला था। इसी को लेकर रंजिश चल रही थी। आरोप है कि दोपहर में अंकित मीरपुर से होते हुए घर आ रहा था। रास्ते में अमृतलाल और उसके स्वजन रोककर पिटाई करने लगे। उसकी रिश्ते में दादी लगने वाली अभिराजी देवी (75) पत्नी मेघई बीच-बचाव करने पहुंची तो धक्का देने से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। अंकित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज करने में जुटी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना संदिग्ध है।
काछीडीह गांव निवासी अंकित नामक युवक ने करीब दस दिन पहले पड़ोसी गांव मीरपुर गांव के अमृतलाल सरोज के चार बत्तखों को चरते हुए दरवाजे पर पहुंच जाने पर मार डाला था। इसी को लेकर रंजिश चल रही थी। आरोप है कि दोपहर में अंकित मीरपुर से होते हुए घर आ रहा था। रास्ते में अमृतलाल और उसके स्वजन रोककर पिटाई करने लगे। उसकी रिश्ते में दादी लगने वाली अभिराजी देवी (75) पत्नी मेघई बीच-बचाव करने पहुंची तो धक्का देने से गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। अंकित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज करने में जुटी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना संदिग्ध है।

