पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोलियां ,लोडेड तमंचे संग दंपती गिरफ्तार

जौनपुर। बदलापुर  कस्बे के इंदिरा चौक पर गुरुवार की सुबह उस समय दहशत फैल गई जब पुलिस व इंडिगो कार सवार बदमाशों में मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से फायरिग होने लगी। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने संत भंगड़दास कुटी बरौली की तरफ कार मोड़ दी। आगे रास्ता न होने पर बदमाश कार छोड़कर पैदल भागने लगे। पीछा करती पहुंची पुलिस ने घेरेबंदी कर लोडेड तमंचे संग दंपती को गिरफ्तार कर लिया, अन्य चार शातिर अपराधी मूसलधार बारिश का फायदा उठाते हुए भाग गए।
 मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष महराजगंज अंगद तिवारी ने कार से साथियों संग बदलापुर की तरफ जा रहे आजमगढ़ के शातिर अपराधी सलमान का पीछा कर लिया। सूचना बदलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया को भी दी। प्रभारी निरीक्षक बदलापुर मय फोर्स इंदिरा चौक पर पहुंचे तो खुद को घिरता देख बदमाशों ने थानाध्यक्ष महराजगंज को लक्ष्य कर गोली चला दी। आत्मरक्षार्थ अंगद तिवारी ने भी गोली चलाई जो कार के पिछले हिस्से में लगी। बदमाश चौक से पांच सौ मीटर शाहगंज रोड पर जाने के बाद बरौली गांव स्थित संत भंगड़ दास कुटी की तरफ कार मोड़ दिए। कुटी से आगे रास्ता न होने पर बदमाश कार छोड़कर पैदल भागने लगे। पुलिस ने भारी बरसात के बीच सर्च आपरेशन के दौरान निर्माणाधीन फोरलेन बाईपास से मारुफ ऊर्फ मिस्टर निवासी सोफीगढ़ थाना अहिरौला, जिला आजमगढ़ व उसकी पत्नी सफीना को धर दबोचा। सलमान व उसके तीन अन्य साथी घनी झाड़ियों व बारिश का फायदा उठाते हुए भाग निकले। तलाश में सिकरारा, बक्शा, सिगरामऊ व खुटहन थानों की पुलिस फोर्स दो घंटे भींगते हुए घेराबंदी की, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला।
 पूछताछ के दौरान मारुफ ने बताया वह पत्नी के साथ अपनी बिटिया के घर महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव आया था। वहां से सलमान के साथ उमर अली ऊर्फ झिनकू व नाजिम अली निवासी लमहन और निक्कू निवासी बरौली थाना बदलापुर आजमगढ़ जा रहे थे। एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने गिरफ्तार दंपती से पूछताछ के बाद पुलिस को फरार बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
प्रभारी निरीक्षक बदलापुर विजय कुमार चौरसिया ने बताया मुठभेड़ में बच निकला सलमान निवासी पीठापुर थाना अहिरौला आजमगढ़ जिले का शातिर अपराधी है। उसके विरुद्ध आजमगढ़ के विभिन्न थानों में पशु तस्करी, पशु क्रूरता, चोरी आदि के दस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं नाजिम अली व उमर अली ऊर्फ झिनकू दस-दस हजार के इनामिया हैं। सभी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related

news 3675401911243648714

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item