अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स को खाना खिलाकर उसकी गुणवत्ता परखी


जौनपुर : कोविड-19 के लिए नामित जिले के नोडल अधिकारी व सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश सत्येंद्र कुमार सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जनपद में पहुंचे। पहुंचते ही कोविड-19 की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की तो बुधवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बने एल-1 अस्पताल व वहां की किचन का निरीक्षण किया।
 इस दौरान उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को जांचकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने कोरोना मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल के कक्ष व शौचालय को नियमित रूप से साफ कराने व सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया। कहा कि मरीजों को समय से नाश्ता व भोजन दिया जाए, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मरीजों के लिए बनाए जा रहे खाने की गुणवत्ता देखी। जहां अरहर की दाल, आलू-लौकी-चना की सब्जी व चावल-रोटी बनाई गई थी। उन्होंने अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स प्रियंका यादव को खाना खिलाकर उसकी गुणवत्ता परखी।

Related

news 2424699353831495540

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item