दबंगो ने स्कूल में किया तोड़फोड़, शिक्षक को जमकर पिटा


जौनपुर : केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेहड़ा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसौड़ा में बुधवार को दस से अधिक की संख्या में पहुंचे मनबढ़ों ने जमकर तोड़फोड़ किया। प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने विरोध किया तो उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। घटना से आक्रोशित शिक्षकों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए चेतावनी दी कि जब तक आरोपितों पर कार्रवाई नहीं हो जाती वह स्कूल नहीं आएंगे। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।  
सुबह दस से अधिक की संख्या में आए लोगों ने विद्यालय का गेट खुला रखने को कहा। ऐसा न करने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यादवेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक संदीप कनौजिया, राज कमल सिंह, अरविद कुमार और शशांक सिंह व अन्य कर्मियों से विवाद करते हुए भद्दी-भद्दी गाली देने लगे। विरोध किया तो उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान लोगों ने विद्यालय के कागजात फाड़ दिया और फर्नीचर भी तोड़े। घटना के बाद स्कूल में टीसी लेने आए बच्चे भयभीत होकर बिना टीसी लिए वापस चले गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने घटना से तत्काल डीएम, एसपी और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। डायल 112 और थानागद्दी चौकी की फोर्स मौके पर पहुंच गई। शिक्षा विभाग के बीईओ भी मौके पर पहुंच गए। मामले में प्रधानाध्यापक की तहरीर के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना से दुखी खाए प्रधानाध्यापक यादवेंद्र सिंह ने बताया कि हम लोग कल से विद्यालय नहीं आएंगे जब तक आरोपियों पर कार्यवाई नहीं होगी। आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग जबरन स्कूल की चाभी मांगते हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्राथमिक शिक्षक संघ केराकत के महामंत्री सुशील सिंह ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Related

Samaj 2090503755664314123

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item