प्रवासी ने फांसी लगाकर दी जान

जौनपुर। सिकरारा थाना लोरिका गांव में गुरुवार की सुबह बागीचे में एक प्रवासी युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटका शव देखा गया। परिजनों  का कहना है कि जिद्दी स्वभाव का होने के कारण उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। काम के अभाव में इधर तनावग्रस्त रहता था। उक्त गांव निवासी रामेश्वर यादव उर्फ रिकू (24) पुत्र कौशल उर्फ केशव यादव मुंबई में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था। प्रतिबंध में काम बंद होने पर घर चला आया था। वह यहां भी आजीविका चलाने के लिए मजदूरी करता था। बुधवार की शाम वह शौच जाने की बात कहकर घर से निकला था। देररात तक वापस न आने पर स्वजन परेशान हो गए। आस-पास पूछताछ की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह घर से करीब आठ सौ मीटर दूर बागीचे में शौच को गए ग्रामीणों की नजर चिलबिल के पेड़ से रस्सी से फंदे के सहारे लटके रिकू के शव पर पड़ी। जानकारी होने पर स्वजन मौके पर आ गए। घटनास्थल पर पहुंचे थाने के एसआई रामाश्रय यादव को पूछताछ में स्वजनों ने बताया कि मृत रिकू जिद्दी स्वभाव का था। इधर, काम न मिलने से काफी तनावग्रस्त रहता था। इसी मनोदशा में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।


Related

news 2426996327561639815

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item