सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है : हरेंद्र सिंह

जौनपुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया गया शुभारंभ जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक चलाया जाएगा। जिसका शुभारंभ विधायक जफराबाद डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर विधायक ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है। विधायक ने जनपद में साफ सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश भी दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने कहा कि अभियान के तहत सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विभिन्न विभागों के सहयोग से जनपद को स्वच्छ एवं संचारी रोग से मुक्त कराने का प्रयास किया जाएगा। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में किया गया, जिसका सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना विभाग की एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में सफाई कर्मी, फागिंग मशीन, स्वच्छता मिशन की प्रचार गाड़ी, पशुपालन विभाग के सचल दल वाहन, नगर निगम की डोजर मशीन, कूड़ा उठाने वाला टैक्टर तथा छिड़काव मशीन शामिल थी। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी वीपी सिंह सफाई निरीक्षक हरिश्चंद्र यादव एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों उपस्थित रहे।

Related

news 4704535219914613377

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item