विवाहिता का शव कमरे में फांसी से लटका पाया गया

जौनपुर। खेतासराय  थाना क्षेत्र के नदौली गांव में शुक्रवार की सुबह  संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव कमरे में फांसी से लटका पाया गया। परिजनों  का कहना है कि उसने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 उक्त गांव की शशिकला (28) गुरुवार को पति गुलाब चंद्र के साथ सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर गांव अपने मायके गई थी। देर रात लौटने के बाद दोनों सो गए। शुक्रवार की सुबह  घर के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में धरन में शशिकला का साड़ी से फंदे के सहारे लटका शव दिखाई पड़ते ही घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना उसके मायके वालों व पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में परिजनों  ने बताया कि यदा-कदा पति से किसी बात को लेकर कहासुनी होने से वह तनावग्रस्त हो जाती थी। इसी मनोदशा में उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। मायके से आए उसके पिता सोमारू ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। लिखा कि शादी के बाद से ही दहेज में नकदी की मांग को लेकर ससुरालीजन शशिकला को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। खबर लिखे जाने तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

Related

news 4169340841076302361

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item