149 परीक्षा केंद्रों पर 54 हजार छात्र देगें बीएड प्रवेश परीक्षा

  
जौनपुर: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आगामी नौ अगस्त को होगी। इसके लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है। विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी चार जिलों के लिए 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर 53 हजार 940 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। मऊ में अभ्यर्थियों की संख्या सबसे कम होगी। 
 पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर जिले में 23 हजार 400 अभ्यथियों को परीक्षा देनी है, जिसके लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आजमगढ़ में 19 हजार 540 अभ्यर्थियों के 64 परीक्षा केंद्र, गाजीपुर में अभ्यर्थियों की संख्या छह हजार 900 के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं मऊ जनपद में अभ्यर्थियों की संख्या सबसे कम चार हजार 100 है। जिनके लिए यहां मात्र 14 केंद्र बने हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रों पर खास इंतजाम किए गए हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन स्तर से तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। शासन के गाइडलाइन के मुताबिक ही परीक्षा कराई जाएगी।




Related

news 4500517591962632281

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item