विधायक ने किया एनएआईपी फेज-2 का शुभारंभ

  
जौनपुर। एनएआईपी फेज-2 का शुभारंभ आज  विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह,के कर कमलों द्वारा किया गया और कृत्रिम गर्भाधान कार्य के बाद नकुल कार्ड, इनाफ पोर्टल पर रियल टाइम फीडिंग भी की गई। इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में कृत्रिम गर्भाधान आच्छादन प्रतिशत बढ़ायें जाने हेतु राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम (छ।प्च्) फेज-2 का संचालन 01 अगस्त 2020 से 31 मई 2021 तक संचालित किया जायेगा। ज्ञातब्य है कि फेज-1 का कार्यक्रम 15 सितम्बर 2019 से 31 मई 2020 तक संचालित किया गया था। जिसमें जनपद के 300 चयनित ग्रामों में 8975 कृत्रिम गर्भाधान निःशुल्क पशुपालक के घर जा कर किया गया था। फेज-2 में जनपद के 500 ग्रामो का चयन किया गया है। चयनित ग्रामों में 100 पशुओं को निःशुल्क उच्च गुणवत्ता वाले पशुओं के वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान किया जायेगा, कृत्रिम गर्भाधान के द्वारा पशुपालकों के कम उत्पादकता वाले देशी पशुओं को उच्च दुग्ध उत्पादन वाले देशी पशुओं के वीर्य से उच्चिकृत किया जायेगा। अथवा विदेशी नस्ल के उच्च उत्पादकता वाले पशु के वीर्य से संकर प्रजनन किया जायेगा, परन्तु संकर प्रजनन में विदेशी नस्ल के ब्लड को 62.5 प्रतिशत से अधिक उच्चीकृत नहीं किया जायेगा। स्वदेशी नस्ल के उन साड़ों के वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान किया जायेगा जिसकी डैम यील्ड (मा की उत्पादकता) 3000 लीटर प्रति ब्यात से अधिक का उत्पादन होगा। इसी प्रकार विदेशी प्रजाति के जर्सी सांड की डैम यील्ड 7000 लीटर प्रति ब्यात से अधिक और होल्स्टीन फ्रीजियन सांड की डैम यील्ड 12000 लीटर प्रति ब्यात से अधिक का उत्पादन होगा। कृत्रिम गर्भाधान किये जाने वाले प्रत्येक पशु को यू0ए0आई0डी0 टैग लगाया जायेगा और कृत्रिम गर्भाधान की डाटा इनाफ पोर्टल पर रियल टाइम फीडिंग भी की जायेगी। प्रत्येक पशुपालक जिसके पशु का कृत्रिम गर्भाधान किया जायेगा उन्हे नकुल स्वास्थ्य कार्ड भी दिया जायेगा, जिसमें पशुपालक का विवरण, कृत्रिम गर्भाधान करने वाले का विवरण, टीकाकरण करने वाले का विवरण तथा कृत्रिम गर्भाधान की तिथि एवं अन्य विवरण अंकित किये जायेगें। उन्होंने सभी पशुपालकों से अनुरोध किया है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ताओं को सहयोग दें।

Related

JAUNPUR 4524913055389155370

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item