24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगे डकैत

   
जौनपुर।  पंवारा बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में 56 सेकेंड के भीतर 10 लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूट लेने वाले डकैतों का पुलिस दिन-रात मेहनत करने के बावजूद दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं पा सकी है। हालांकि जिले के अलावा पड़ोसी जनपदों में ताबड़तोड़ दबिश देकर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस जल्द राजफाश करने का दावा कर रही है। जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंवारा बाजार में लबे सड़क स्थित अमरनाथ सेठ की सराफा की दुकान 'यस ज्वेलर्स' पर छह की संख्या में धावा बोलकर शुक्रवार की सुबह 11 बजे असलहे के बल पर सोना-चांदी के आभूषण लूटकर डकैत दो बाइक से मुंगराबादशाहपुर की तरफ भाग गए थे। इस दुस्साहसिक वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने नाकाबंदी की लेकिन वह डकैतों की परछाईं तक भी नहीं पहुंच सकी। दोपहर बाद मौके पर आए वाराणसी जोन के आइजी विजय सिंह मीणा व एसपी अशोक कुमार ने पर्दाफाश के लिए एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में चार पुलिस टीमें गठित कर दी। चारों टीमें तभी से बदलापुर सहित पड़ोसी जिलों प्रतापगढ़, प्रयागराज व सुल्तानपुर की पुलिस की मदद से ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में दिन-रात एक किए हुए हैं। सीओ अवधेश शुक्ला ने कहा कि घटना व उसके बाद के हर पहलू पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश लगभग चिह्नित किए जा चुके हैं। जल्द उनकी गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। यही बात पंवारा थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर भी कह रहे हैं। निलंबित सिपाही बोला, वह मुस्तैदी से कर रहा था ड्यूटी

Related

S.M.Masum 2479220416672256997

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item