2500 सदस्य बनाने का लक्ष्य : रमेश सिंह

  

जौनपुर।  माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक आज  जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में इन्द्रासनी काम्पलैक्स में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह एवं प्रान्तीय मंत्री डॉ राकेश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई। 
बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए संयोजक अतुल सिंह मुन्ना द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक जनपद के 90 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कुल 1240 साथियों को सदस्य बनाया जा चुका है। बैठक को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने सदस्यता अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए शत-प्रतिशत विद्यालयों में कम से कम 2500 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके साथ ही रमेश सिंह ने यह भी अवगत कराया कि जनपदीय शिक्षक संघ के कार्यालय निर्माण हेतु भूमि प्राप्त हो चुकी है और कोरोना संकट के कम होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। 
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय मंत्री डॉ राकेश सिंह ने कहा कि शिक्षक संघ के कार्यालय निर्माण हेतु धन की कमी नहीं होने पाएगी।बैठक का संचालन जिला मंत्री तेरस यादव ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य द्वय जैगहा एवं सूरतपुर पेसारा,जिला उपाध्यक्षगण अरविंद सिंह सिरसी, दिलीप कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह मो0आजम खान,सैयद हसन स ईद,रविन्द्र नाथ मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह जमुहाई, ओमप्रकाश सिंह मिहरावा सहित अन्य शिक्षक साथी सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए बैठक में उपस्थित रहे।

Related

news 886847196826763323

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item