माननीय लोग भी शिक्षकों की मान- मनौवल करने में जुटे : रमेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_19.html
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सशक्त उम्मीदवार रमेश सिंह ने आगामी विधान परिषद चुनाव एवं शत-प्रतिशत जनपदीय सदस्यता सुनिश्चित कराने के लिए आज जनपद जौनपुर के विभिन्न विद्यालयों- जनता इन्टर कालेज बीरभानपुर,जयहिन्द इन्टर कालेज तेज़ी बाजार,कौशल्या इन्टर कालेज महराजगंज, राजा हरपाल सिंह इन्टर कालेज सिंगरामऊ ,संग्राम बालिका इन्टर कालेज बदलापुर,इन्टर कालेज बदलापुर, एवं ईश्वरीय संस्कृत विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान इन विद्यालयों में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए रमेश सिंह ने कहा कि जिन दो प्रमुख संकल्पों के साथ जनपद जौनपुर ने शिक्षक राजनीति को नई दशा एवं दिशा देने की मुहिम प्रारम्भ की थी , उसका प्रभाव पूरे प्रदेश में दिखाई पड़ रहा है।गले में पट्टा बांधकर जिताने वाले से लेकर लहर की बात करने वाले माननीय लोग भी शिक्षकों की मान- मनौवल करने में जुटे हुए हैं। लेकिन शिक्षक है कि -मानता नहीं, वह बार-बार परिवर्तन की बात कर रहा है और इन माननीयो को संरक्षक मंडल में डालने को आतुर है। नौजवान शिक्षकों के नेतृत्व और उनकी समस्याओं की लड़ाई किसी नौजवान को लड़ते हुए देखना सभी कार्यरत शिक्षक साथी चाहते हैं। इसी क्रम में 09 अगस्त को क्रान्ति दिवस के अवसर माध्यमिक शिक्षक संघ अपनी 02 प्रमुख मांगो-
01- अप्रैल 2005 के पूर्व की पेंशन व्यवस्था की बहाली और
02- वित्त विहीन शिक्षक साथियों को सेवा नियमावली के साथ उचित मानदेय दिए जाने की व्यवस्था।
का मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से कल दिनांक 07/08/2020 को प्रातः 10:00 बजे दिया जाएगा। (चूंकि 08एवं 09 अगस्त को कोरोना संकट के कारण लाक डाउन घोषित है,इस लिए ज्ञापन देने का कार्यक्रम 07 अगस्त को ही किया जाएगा) इस ज्ञापन के साथ ही शिक्षकों की इन 02 महत्वपूर्ण समस्याओ की लड़ाई को पूरा होने तक पूरे दमखम के साथ संगठन लड़ने के लिए कृतसंकल्पित होगा।आज के जनपद भ्रमण अभियान में जिला उपाध्यक्ष गण दिलीप कुमार सिंह एवं सुनील कुमार सिंह उपस्थित रहे।