एक और गैंगेस्टर की संपत्ति कुर्क
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_192.html
जौनपुर । पुलिस ने आज एक और गैंगेस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी लाखो रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है ।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण की जा रही कार्यवाही के क्रम में शातिर अपराधी व लुटेरा सुबाष बिन्द पुत्र खरपत्तू बिन्द निवासी ग्राम हसिया थाना बरसठी जौनपुर के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिलामजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश के क्रम में अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति ( एक मकान अनुमानित कीमत 03 लाख 50 हजार रु0 ) को थाना बरसठी जौनपुर पुलिस व प्रशासक तहसीलदार द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए जब्त किया गया।