शिक्षक संगठन संघर्ष की राह पर : रमेश सिंह

   

यह दोनों मांगे शिक्षकों/कर्मचारियों की अस्मिता से जुड़ी हुई हैं, इसलिए इसे पूरा कराने के लिए संगठन नब्बे के दशक के पूर्वs की भांति सड़क से लेकर सदन तक जोरदार संघर्ष करेगा। उक्त बातें कहते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने आज जनपद जौनपुर के पदाधिकारियों के साथ संगठन की इन 02 प्रमुख मांगो का, माननीय  मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से दिया। 
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री डॉ राकेश सिंह ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संघर्ष करने वालों का जमाना अब लद चुका है। नौजवान शिक्षकों की लड़ाई अब नौजवानों को ही लड़नी पड़ेगी, तभी खोई हुई उपलब्धियों को पाया जा सकेगा। 
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह की अगुवाई में ज्ञापन देने वालों में प्रान्तीय मंत्री डॉ राकेश सिंह, जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, जिला मंत्री तेरस यादव, अतुल कुमार सिंह मुन्ना, मो0 आजम खान, गजाधर राय, सुनील कुमार सिंह, अरविन्द कुमार सिंह ‘सिरसी’, राजेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, रमेश कुमार, सहित अन्य शिक्षक साथी सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।

Related

news 8815624001165964311

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item