फाड़ दिया गया आप का बैनर

  

जौनपुर।  आम आदमी पार्टी के केराकत विधानसभा के कार्यालय का बैनर पिछली 30 अगस्त की रात को कतिपय अराजक तत्वों द्वारा फाड़ दिया जाता है।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संदेह है कि यह करतूत भाजपा के कार्यकर्ताओं की हो सकती है। विधानसभा कमेटी के साथियों ने थाने में तहरीर दी है। इस घटना के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जौनपुर जिला प्रभारी डॉ अनुराग मिश्र ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार आम आदमी पार्टी से पूरी तरह से डर चुकी है। लोकतंत्र में संवैधानिक तरीके से वह हमारा मुकाबला नहीं कर पा रही है, इसीलिए लखनऊ से लेकर 75 जिलों में और 403 विधानसभाओं में यह हमें डराने, धमकाने, पोस्टर फाड़ने, कार्यालय पर ताला लगाने की राजनीति पर उतर आए हैं। हमारे नेता आदरणीय संजय भैया को योगी जी विधानसभा में नमूना कहते हैं, बहन मायावती भी बीजेपी के साथ सांठ-गांठ करके अपने विधायकों से हमें नाली का कीड़ा कहलवा रही हैं। अगर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना नमूना है ,तो हां हम नमूना है, हां हम नाली के कीड़े हैं, अगर ब्राह्मणों, दलितों, वंचितों की आवाज बनना नमूना और कीड़ा है तो हम 24 करोड़ उत्तर प्रदेश वासी नमूना बनने के लिए भी तैयार हैं और कीड़ा बनने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन तुम्हारी तानाशाही के खिलाफ बुलंद आवाज को हम रोकेंगे नहीं। याद करिए दिल्ली में जब हम पहली बार चुनाव लड़ रहे थे तो उस समय भी इसी तरह की करतूत भाजपा और कांग्रेस दोनों कर रहे थे और हम सरकार बना लिए।केराकत विधानसभा अध्यक्ष पंकज चौहान ने कहा कि हम आम आदमी हैं ,कितने पोस्टर फाढ़ोगे, कितने कार्यालयों में ताला लगाओगे ,हम अपना कार्यालय सड़क से भी चला लेंगे लेकिन याद रखना तुम्हारी सत्ता जाने वाली है हम चुप नहीं बैठेंगे। थाने में तहरीर देने वालों में पंकज चौहान (विधानसभा अध्यक्ष), रिषभ ठाकुर (सोशल मीडिया प्रभारी),विंध्यवासिनी उपाध्याय(केराकत ब्लॉक अध्यक्ष),विशाल सोनी (केराकत ब्लॉक प्रभारी),बांकेलाल साहू (ब्लॉक महासचिव)शशि मिश्रा, मुबारक अंसारी, अफजल शाह, फरान अहमद, राममूरत (कवि जी), शिवम सोनी, सुशील गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related

news 986334903465603516

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item