खेत मे लगे विद्युत प्रवाहित तार से झुलसकर युवक की मौत

   

 खुटहन(जौनपुर) : ,क्षेत्र के कम्म्मरपुर गॉव में खेत के चारों तरफ घेरे गए विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब युवक शनिवार की अलसुबह खेत मे शौच को गया था। युवक मंद बुद्धि का बताया जा रहा जा है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।  

जानकारी के मुताबिक, कृष्णापुर गॉव निवासी वंशराज निषाद पुत्र रामपलट(45 वर्ष) भोर में बगल गॉव कम्मरपुर के किसान के खेत मे शौच को गया था। किसान ने आवारा पशुओं व जंगली जानवरों से बचाव हेतु खेत के चारों तरफ लोहे के तार से बैरिकेटिंग करके विद्युत करंट प्रवाहित कर दिया था। लोगों ने अंदेशा जताया कि युवक जैसे ही खेत मे घुसने की कोशिश किया होगा, वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। अकेला व अंधेरा होने की वजह से वह सुबह होने तक वहीं खेत मे मृत पड़ा रहा। शौच को गए ग्रामीणों ने जब युवक को मृत अवस्था मे देखा तो उनके होश उड़ गए। कुछ ही देर में घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। युवक की पहचान कर ग्रामीणों ने मृत युवक के परिजनों तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गयी है। ग्रामीणों के मुताबिक युवक मंद बुद्धि का था जो अक्सर सड़कों पर इधर उधर टहलता रहता था।

Related

news 5284373787307557467

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item