बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_341.html
जौनपुर : जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण जनपद के 56 परीक्षा केंद्रों पर बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई ।जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा राजा श्री कृष्ण दत्त इंटर कॉलेज, शिया डीएम इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज, मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज में परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बेंच पर एक परीक्षार्थी को ही बिठाया गया था ।परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट,56 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 112 आब्जर्वर लगाए गए थे । जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि आज जनपद के 56 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों प्रातः 9.00 से 12.00 तथा अपराह्न 2.00 से 5.00 बजे तक बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें 23400 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था जिसमें से 21104 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 2296 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।