यह दृश्य देखकर सभी का कलेजा फट गया
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_426.html
जौनपुुर ।कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जौनपुर के जिलाजीत यादव को शुक्रवार की सुबह अंतिम विदाई दी गई। शहीद के छह माह के बेटे जीवांश ने भी पिता को पुष्पांजलि दी। नन्हें हाथों से पिता को नमन करते देख लोगों की आंखें छलक पड़ीं। माहौल गमगीन हो गया। गोमती किनारे रामघाट पर चाचा रामइकबाल ने मुखाग्नि दी।
जिलाजीत यादव बुधवार की सुबह पुलवामा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। गुरुवार की रात उनका पार्थिव शरीर विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। यहां अधिकारियों और अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी। मौसम की खराबी के कारण पार्थिव शरीर शाम में जौनपुर नहीं भेजा जा सका। सुबह होते ही पार्थिव शरीर जौनपुर रवाना हुआ तो सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टोली भी अपने जिले के लाल को लेने पहुंच गई।
अपनी शहादत देकर हम सबको सुरक्षित रखने वाले वीर सपूत को शत शत वन्दन व नमन
जवाब देंहटाएंशहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा...।’
जवाब देंहटाएंभारत मां के वीर सपूत को हमारी श्रद्धान्जलि। जै हिंद।
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा...।’
जवाब देंहटाएं