कार में लगी आग जिन्दा जलकर खाक हो गया युवक

जौनपुर।  जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की रात जिले में सड़क किनारे चार पहिया वाहन में संदिग्ध हाल में आग लग गई। धू-धूकर जलते वाहन में ड्राइविंग सीट पर सवार युवक भी जिंदा जल गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के आग बुझाई, मगर तब तक सबकुछ जलकर नष्ट हो गया था। कार सवार युवक की सिर्फ अस्थियां ही शेष थीं। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस छानबीन कर रही है। 

जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के कुंदहा गांव में बेलवार से प्रतापगढ़ की ओर जाने वाली सड़क के किनारे रात करीब साढ़े 11 बजे लोगों ने टायर फटने की आवाज सुनी। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकलकर आए तो कार को धू-धूकर जलते देखा। लोग दौड़कर पास गए तो शीशे के अंदर ड्राइविंग सीट पर एक युवक बैठा नजर आया, मगर उसमें कोई हरकत नहीं थी। सहमे लोगों ने सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में सुजानगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को बुलाया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड जब तक आग बुझाती, तब तक सबकुछ खाक हो  चुका था। पुलिस ने वाहन का चेचिस नंबर ढूंढने का प्रयास किया, मगर उसे भी मिटा दिया गया था। 
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि बल्हामऊ गांव का निवासी महेंद्र पांडेय अपने परिवार को मुंगराबादशाहपुर छोड़कर वापस घर लौट रहा था रास्ते में उसकी कार गड्ढे में फंस गया इसी दरम्यान कार में आग लग गया वह बाहर नहीं निकल पाया जिसके कारण यह हादसा हो गया।   

Related

news 1721021916380408919

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item