आवेदन पत्रों का निस्तारण न होने पर डीएम लगायी फटकार
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_519.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जनसुनवाई कक्ष में जिले के समस्त बैंक के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत प्रेषित आवेदन पत्रो के निस्तारण के सम्बंध में समीक्षा की। आवेदन पत्र का निस्तारण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 10 दिन के भीतर समस्त लंबित आवेदनों पत्रों को निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, एलडीएम उदय नारायण, सहायक प्रबन्धक उद्योग जयप्रकाश उपस्थित रहे।