दुकान का ताला तोड़कर छह लाख रुपये मूल्य के मोबाईल उठा ले गए चोर
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_52.html
जौनपुर। जंघई कालोनी में बुधवार की रात मोबाइल फोन की दुकान का ताला तोड़कर चोर छह लाख रुपये मूल्य के करीब 50 मोबाइल फोन व नकदी समेट ले गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के सहारे चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जंघई पुलिस चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है।
जंघई कालोनी निवासी अजय कुमार गुप्ता कालोनी में ही स्थित निजी भवन में गुप्ता स्टूडियो व बगल में ही 'ए टू जेड' मोबाइल फोन शॉप चलाते हैं। आम दिनों की तरह अजय बुधवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए। गुरुवार की सुबह पास-पड़ोस के लोगों ने दुकान के चैनल गेट की कुंडी कटी और शटर के ताले टूटे देखकर अजय को सूचना दी। भागते हुए दुकान पर पहुंचे अजय अंदर का दृश्य देखते ही गश खाकर गिर पड़े। ग्राम प्रधानपति प्रमोद कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। महज सौ मीटर की दूरी से आने में पुलिस को पहुंचने में घंटों लग गए। दुकान मालिक के अनुसार चोर करीब 50 मोबाइल फोन व कैश बाक्स में रखे तीन-चार हजार रुपये उठा ले गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में किसी समय चोर चैनल गेट की कुंडी काटने के बाद शटर के ताले चटकाकर दुकान में घुसे और अपना काम कर चलते बने। चोरों का पता लगाने को पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।