किसानों की जेब पर डाका डालने वाले दो दुकानो का लाइसेंस निरस्त
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_60.html

डीएम के आदेश पर आज जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने मां शीतला बीज एवं खाद भण्डार नवीन मण्डी व दीप खाद भण्डार चौकियां पर जाकर यूरिया बेचने का दाम की जानकारी लिया। जिसमें एक ने तीन सौ रूपये प्रति बोरी तो दूसरे ने 290 रूपये प्रति बोरी दाम बताया। दोनो दुकानदारो ने रेट से अधिक दाम पर यूरिया बेचने का आरोप पाया गया।
सप्लाई अधिकारी की रिपोर्ट पर दोनो दुकानो का लाईसंेस निरस्त कर करने के साथ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है।