वाराणसी से जौनपुर तक दिखा यह नजारा
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_605.html
जौनपुर। कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जौनपुर के जिलाजीत यादव को शुक्रवार की सुबह अंतिम विदाई दी गई। शहीद को विदाई देने लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों युवाओं का समूह अपने लाल के पार्थिव शरीर को लेने के लिए जौनपुर से वाराणसी पहुंच गया। वहां से गगनभेदी नारों के साथ शहीद का पार्थिव शरीर जौनपुर के सिरकोनी ब्लाक के इजरी धौरहरा स्थित पैतृक गांव लाया गया। घर पर भी पहले से सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल रहीं।