शुक्रवार की सूबह आयेगा शहीद का शव


जौनपुर। पुलवामा में शहीद हुए जिलाजीत यादव का पार्थिक शरीर  शुक्रवार की सूबह गांव आयेगा। आज तुफान के चलते हवाई उड़ान देर से होने के कारण आज नही आ सका।  शहीद को अंतिम सलामी देने के लिए सूबह से ही भारी हुजुम उमड़ा था। उधर शहीद को कंधा देने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री उपेद्र तिवारी, नगर आवास विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव लखनऊ से जौनपुर आ चुके है। 

मालूम हो कि बीते मंगलवार की रात जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ के दरम्यान जलालपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर इजरी गांव का निवासी जिलाजीत यादव शहीद हो गया। यह मनहूस खबर मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बुधवार की सूबह से शहीद के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लग गया। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर शाम अपनी शोकसंवेदना प्रकट करते हुए शहीद के परिजनों को पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और जिले की एक सड़क शहीद के नाम करने का एलान किया। आज शहीद का शव आने की सूचना पर भारी जन समूह अंतिम विदाई देने के लिए उनके गांव उमड़ गया। लेकिन तुफान के चलते शहीद का शव आज नही आ सका।  डीएम दिनेश कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि आज देर शाम तक शहीद जिलाजीत यादव का शव वाराणसी आ जायेगा वहां से कल सूबह पार्थिक शरीर को गांव लाया जायेगा। 

Related

news 1915965501854924831

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item