बैंक फ्रेंचाइजी लूटकांड का पर्दाफास , एक गिरफ्तार

   
 
जौनपुर। बदलापुर पुलिस ने गत बुधवार को कड़ेरेपुर मोड़ के पास से बैंक फ्रेंचाइजी संचालक से तमंचे के बल पर 83 हजार रुपये लूट की घटना में शामिल एक आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लूट की रकम में से 41,600 रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिया है। दूसरे आरोपित की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।    
 थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि फ्रेंचाइजी संचालक से हुई लूट का एक आरोपित कड़ेरेपुर मोड़ के पास खड़ा है। जिस पर सहयोगी एसआइ मनोज राय व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घेराबंदी कर आरोपित मोनू यादव उर्फ प्रशांत निवासी कुटिया पूराधनी थाना आसपुर देवसरा, जिला प्रतापगढ़ को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया गया। सख्ती से पूछताछ में आरोपित ने स्वीकारा कि इसी बाइक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मालूम हो कि महराजगंज बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा की फ्रेंचाइजी के संचालक महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव निवासी जय किशन बिद गत बुधवार को बैंक की बदलापुर की शाखा से 1.83 लाख रुपये निकालकर घर जा रहे थे। कड़ेरेपुर गांव स्थित कृष्णा डेयरी के पास घात लगाकर पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाश तमंचे के बल पर आतंकित कर बाइक की डिक्की में रखे 83 हजार रुपये लूटकर महराजगंज की तरफ भाग गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस भी पकड़ लिया जाएगा।

Related

news 4349322735927254099

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item