लेखपाल और स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों को करे जागरूक

  

जौनपुर : सचिव, कार्यान्वयन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा मछलीशहर तहसील के सभागार में अधिकारियो के साथ बैठक की गयी । बैठक में नोडल अधिकारी ने कोरोनो के सकं्रमण से बचनें के लिए किये गये कार्यो पर विस्तार से चर्चा की। उन्हाने लेखपालों एव स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गाँव मे जाकर लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक करे ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कण्टेन्मेंट जोन की मॉनिटरिंग करने एवं प्रत्येक बैंक कर्मी, दुकानदार, ठेले वालों की जाँच कराने के निर्देश दिया । उन्हाने आशा एवं लेखपाल को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी करे, जैसे ही कोई ब्यक्ति गाँव मे आता है तो उसकी सूचना जरूर दे । जनपद में मास्क एवं सोशल डिस्टैन्सिंग, कान्टैक्ट टेªसिंग प्रभावी तरीके से सुनिश्चित कराये जाने को कहा । नोडल अधिकारी ने कहा कि कैंसर या किडनी की समस्या वाले ब्यक्तियों का विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। उपजिलाधिकारी मछलीशहर अमिताभ यादव ने बताया कि तहसील में अब तक कोरोना से 03 लोगो की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामदरश यादव, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

news 5836265801937751963

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item