करणी सेना, हिन्दू भगवा वाहिनी ने किया ध्वजारोहण
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_697.html
जौनपुर। 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करणी सेना के प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश और हिन्दू भगवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष उर्वशी सिंह के नेतृत्व में 15 अगस्त को ध्वजारोहण का कार्यक्रम जलालपुर विद्युत विभाग के प्रांगण में आयोजित हुआ जिसमें सभी करणी सैनिकों ने हिस्सा लिया जिसमें आजमगढ संगठन महा मंत्री कंचन सिंह और हमारे करणी सैनिक मौजूद रहे जिसमें मुकेश गुप्ता., आयुष मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, परदेशी सिन्टू, देव,रणधीर चौबे, और अन्य विद्युत विभाग के कर्मचारी लोग भी उपस्थित रहे।