सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी तदर्थ शिक्षको का वेतन भुगतान नही कर रही सरकार : तिलक राज सिंह

  

जौनपुर ।तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा की आवश्यक बैठक आज नगर स्थित विद्यालय  में सम्पन्न हुई ,बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह ने कहा कि जहा एक तरफ प्रदेश  सरकार शिक्षको और कर्मचारियों की हितैसी बनी बैठी है वही दूसरी तरफ लगातार शिक्षको के विरोध में कार्य कर रही है ,तदर्थ शिक्षक पिछले दो वर्षों से अनवरत शिक्षण  कार्य के साथ साथ चुनाव ड्यूटी परीक्षा ड्यूटी, मूल्यांकन कार्य आदि समस्त कार्यो में अपना योगदान दे रहे है ,वही दूसरी तरफ सरकार लगातार इन शिक्षको के विरोध में कार्य कर रही है ,जहा एकतरफ माननीय उच्चतम न्यायालय ने अपनी सुनवाई में 21 जुलाई को आदेश पारित किया की तदर्थ शिक्षको का वेतन भुगतान करके ही सरकार अगली सुनवाई में उपस्थित हो ,वही सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को भी दरकिनार कर दिया ,इससे तो यही लगता है कि प्रदेश सरकार अब न्यायालय से भी ऊपर हो चुकी है , प्रदेश सरकार लगातार शिक्षक विरोधी कार्य करके शिक्षको के प्रति दमन कारी नीतिअपना रही है ,लेकिन हम सभी तदर्थ शिक्षक लगातार अपने हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे और हम सभी शिक्षको को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के ऊपर पूर्ण विश्वास है कि वो आगामी तारीख 11 अगस्त को हम शिक्षको  के साथ न्याय करते हुए हमारे पक्ष में कठोर फैसला सरकार को सुनाएगी ।बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह,सत्य प्रकाश सिंह,नीरज सिंह,संदीप सिंह,ओम प्रकाश यादव,मयंक सिंह,रविन्द्र दुबे,सौरभ सिंह,अमन श्रीवास्तव,मनोज यादव,राजेन्द्र सिंह, नीरज शुक्ला, आदि उपस्थित रहे।बैठक का संचालन महामंत्री मनोज तिवारी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item