जौनपुर। पवारा बाजार में फिल्मी स्टाईल में हुई आभूषण दुकान लूटकाण्ड का पुलिस ने आज पर्दाफास करते हुए तीन लूटेरो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इन बदमाशो के पास से लूट सोने चांदी के गहने और दो तमंचा बरामद हुआ है।
थाना पवारा अन्तर्गत स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में घटित लूट की घटना के सम्बन्ध में अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु गठित टीम थानाध्यक्ष पवारा सै0 हुसैन मय हमराह, दिनेशप्रकाश पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर मय हमराह, श्यामदास वर्मा, प्रभारी निरीक्षक बरसठी व सत्य प्रकाश सिंह, प्रभारी निरीक्षक मुगराबादशाहपुर मय हमराह को जरिए मुखबिर प्राप्त सूचना पर खड़ारी तिराहे के पास डिस्कवर सवार दो बदमाशों की घेराबन्दी की गयी, पुलिस टीम से अपने को घिरता देख भागने लगे किन्तु पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्त धीरज कुमार मोदनवाल पुत्र मदनलाल मोदनवाल निवासी सिगरामऊ सिधावल थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर व दिग्विजय सिंह उर्फ सोनू उर्फ आदर्श पुत्र अरविन्द सिंह उर्फ बब्लू निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के बताये अनुसार सह अभियुक्त शिवशंकर सिंह उर्फ बाबा पुत्र स्व0 भैरव सिंह निवासी नईकोट पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर जो किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में था, गिरफ्तार किया गया तथा मौके से दिलीप सिंह उर्फ डीके अंधेरे का फायादा उठाकर भाग गया। गिरफ्तार अभियुकतों से पुछताछ से पूरी घटना की साजिश और अपराधिक षडयन्त्र दिलीप सिंह उर्फ डीके व इसके पिता बाबा उर्फ शिवशंकर सिंह ने अन्य अभियुक्तगण के साथ मिलकर तैयार की थी। दुकान की रेकी अभियुक्त दिलीप सिंह उर्फ डीके ने नमन सिंह के साथ पवारा बाजार में जाकर की थी । उक्त घटना में शामिल सह अभियुक्तगण 1.नमन सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना निवासी नई कोट पहसना थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 2. दिलीप सिंह उर्फ डी0के0 पुत्र बाबा उर्फ शिवशंकर सिंह निवासी नई कोट पहसना थाना सिकरारा जौनपुर 3. अंकित सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह उर्फ मेघई निवासी महुली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु गठित टीमें सतत प्रयासरत है। लूटे गये आभूषणो में से कुल 50 ग्राम स्वर्ण आभूषण , 450 ग्राम चाँदी के आभूषण बरामद हुये है । जिनकी कीमत कुल 350000/- रू है ।