जब ताजिय दफन करने पहुंचे भारी संख्या में अजादार,प्रशासन के हाथ पांव फूले
https://www.shirazehind.com/2020/08/blog-post_780.html
जौनपुर। जिले में मुहर्रम पर घरों में स्थापित ताजिया दफन को लेकर सोमवार को शहर के पुरानी बाजार स्थित सदर इमामबाड़ा पर पुलिस और ताजियादारों में तीखी नोकझोंक हुई। बड़ी संख्या में ताजियादार घरों में रखा ताजिया दफन करने के लिए सदर इमामबाड़ा पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश, जिससे विवाद की स्थिति बन गई। दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई है। स्थिति को देखते हुए भारी फोर्स मौके पर लगा दी गई है। डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। वार्ता कर लोगों को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत करा दिया। डीएम ने बताया कि आज सुबह अचानक करीब ढाई सौ महिलाये , बच्चे और कुछ पुरुष ताजिये लेकर सदर इमामबाड़ा पहुँच गए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी को समझा बुझाकर घर भेज दिया गया है अब पूरी तरह से शांति हैं।