पुरानी पेंशन दिलाने को लेकर हूँ कृत संकल्पित : रमेश सिंह

   

जौनपुर : उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ अपने जनपद भ्रमण व सदस्यता अभियान के क्रम मे आज  जनपद के मछलीशहर तहसील के इंटरकालेज मीरगंज, इंटरकालेज भटहर,इंटरकालेज कटवार व इंटरकालेज रामगढ़ बरांवा का दौरा कर शिक्षकों को सदस्यता दिलाते हुए आगामी विधान परिषद चुनावों मे समर्थन की अपील की।जनपदीय भ्रमण में युवा शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की माँग एक बार पुनः प्रदेशीय उपाध्यक्ष एवम वाराणसी शिक्षक खण्ड निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह के समक्ष उठायी।जिसके सम्बन्ध में रमेश सिंह ने कहा कि आप की पीड़ा से हम भली भाँति परिचित हैं और चुनाव लड़ने से पूर्व ही मैने अपने शपथ पत्र में घोषणा कि है जब तक 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवम कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती तब तक यदि मैं सदन में पहुंचता हूँ तो सदन की पेंशन नही लूँगा।अब तक युवाओं को सदन में पहुंचने वाले हमारे प्रतिनिधि ने केवल छलने का कार्य किया है खुद दो से तीन पेंशन प्राप्त कर रहे और हमारे शिक्षक साथियों का भविष्य अंधकार में है।इस बार ऐसा नही होगा।युवा शिक्षक साथियों ने कमर कस लिया है कि किसी भी सेवानिवृत्त को इस बार सदन में नही पहुँचने देंगे। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय मंत्री डॉ0 राकेश सिंह,जनपदीय मंत्री तेरस यादव साथ रहे।

Related

news 665289240387269211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item