स्वतंत्रता दिवस पर जगमग होगा सरकारी भवन और शाही पुल

 जौनपुर।  आगामी 15 अगस्त, 2020 को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रमों की रुप-रेखा तय की गयी है, जिसमें 14 व 15 अगस्त को समस्त शहीद स्मारक व शहीद स्तम्भ पर साफ-सफाई एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम कराया जाय, जिसका संचालन समस्त उप जिला मजिस्टेªट/खण्ड विकास अधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/अधिषासी अधिकारी/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जौनपुर करेगे। 14, 15 व 16 अगस्त की रात्रि में सरकारी कार्यालयों/भवनों व शाही पुल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्मारकों को प्रकाशमान कराने का कार्यक्रम किया जाय, जिसका संचालन समस्त कार्यालयाध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, जौनपुर करेगें। सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों में 15 अगस्त, 2020 (स्वतंत्रता दिवस) को ध्वजारोहण के समय उनके जनपदस्तरीय कार्यालयाध्यक्ष द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायी जायेगी व किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को अवकाश देय नही होगा। प्रातः 7.00 बजे से 8.00 बजे तक सीमित संख्या में, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए प्रभात फेरी करायी जाय, जिसका संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी/अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, जौनपुर द्वारा कराया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी चिकित्सा से सम्बन्धित तथा क्षेत्राधिकारी, नगर यातायात व सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्था/कार्यवाही ससमय सुनिश्चित करायेगे। नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी के समय अनुराग प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर यातायात एवं सुरक्षा से सम्बन्धित व्यवस्था देखने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के साथ सामंजस्य स्थापित कर विशेष निगरानी रखेंगे। प्रातः 8.00 बजे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी आदि समस्त सरकारी/अर्धसरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों/भवनों पर ध्वजारोहण एवं प्रतिज्ञा का स्मरण, प्रत्येक ग्राम सभा एवं विकास खण्ड मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण एंव उसके उपरान्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को माल्यार्पण/सम्मान तथा वृृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा, जिसका संचालन समस्त कार्यालयाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त प्रमुख एवं ग्राम प्रधान, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, जिला उद्यान अधिकारी द्वारा कराया जायेगा।

  राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी, डा0 भीमराव अम्बेडकर, सरदार बल्लभ भाई पटेल, सरदार भगत सिंह एवं अन्य महापुरूषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया जायेगा जिसका संचालन नगर मजिस्टेªट/अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, जौनपुर करेगें। प्रातः 6.30 बजे से क्रास कन्ट्री रेस कुत्तुपुर तिराहे से प्रारम्भ होकर स्टेडियम तक करायी जायेगी, जिसका आयोजन/संचालन जिला क्रीड़ा अधिकारी, जौनपुर द्वारा किया जायेगा। प्रातः 10.00 बजे से शिक्षण संस्थाओं मे ध्वजारोहण तदोपरान्त खेल-कूद व सांस्कृृतिक कार्यक्रम आयोजन किये जायेंगे। यह कार्यक्रम जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर की देखरेख एवं निर्देशन में सम्पन्न कराये जायेगे एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई आदि कराया जाना सुनिश्चित करायेंगे। प्रातः 11.00 बजे से मलिन बस्ती मो0-मतापुर में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसका संचालन मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद एवं परियोजना अधिकारी, (डूडा) जौनपुर करेगें तथा पूर्व से ही सभी मलिन बस्तियों व अन्य समस्त सार्वजनिक स्थानों पर पूर्णरूप से साफ-सफाई व चूने आदि का छिड़काव अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत जौनपुर द्वारा सुनिश्चित कराया जायेगा। सांय 6.00 बजे टाउन हाल, नगर पालिका परिषद, जौनपुर में सीमित संख्या में, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए जनसभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वतंत्रता आन्दोलन की स्मृृति से सम्बन्धित व्याख्यान होंगे। इस कार्यक्रम की व्यवस्था/संचालन अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/जिला विद्यालय निरीक्षक करेगें।

Related

JAUNPUR 4351750992756577072

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item