व्यक्तित्व विकास का बहुत बड़ा मंच है राष्ट्रीय सेवा योजना: प्रो0देवराज सिंह

   

जौनपुर, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना भवन सभागार में 24 सितंबर 2020 को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का 51 वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर देवराज सिंह निदेशक रज्जू भैया संस्थान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का एक बहुत बड़ा मंच है जहां समाज सेवा के माध्यम से हमारे स्वयंसेवक अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ राजकुमार सोनी मीडिया प्रभारी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने कहा कि जब मैं कार्यक्रम अधिकारी था तो राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा देवकली गांव में प्रेरणा कोचिंग कक्षा नि:शुल्क गरीब बच्चों के लिए शुरू की गई थी जो आज भी सतत जारी है। यह राष्ट्रीय सेवा योजना की देन है हमारा उत्तरदायित्व है समाज से हम जो ले वह समाज में वापस लौटाएं। स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राज बहादुर यादव ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने किया संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा और विश्वविद्यालय की पचास वर्षों की उपलब्धियां डॉ विनय कुमार वर्मा ने बताया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ शशिकांत यादव ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी जौनपुर डॉ अजय कुमार सिंह ने किया।इस अवसर पर डॉ शिव प्रताप सिंह डॉ अजीत यादव डॉ नितेश यादव, धीर सिंह, रघुनंदन प्रसाद, अभिषेक, सुप्रिया सिंह, सुमित सिंह, प्रीति यादव, आंचल साहू आदि उपस्थित रहे।

Related

news 1929727847605850127

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item