112 पुलिस नें सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य रोका

जलालपुर (जौनपुर) 26 सितम्बर।विकासखंड जलालपुर के भड़ेहरी गांव में निर्माणाधीन सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य शनिवार को करीब तीन बजे दिन में 112 नम्बर की पुलिस ने मौकास्थल पर पहुँचकर रोक दिया है। ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि उक्त शौचालय का निर्माण कार्य चक्के-भड़ेहरी सड़क मार्ग के किनारे आरामशीन के पास करवाया जा रहा था।पुलिस द्वारा निर्माण कार्य रोकने से सीमेंट, बालू और मजदूरी को मिलाकर काफी पैसा सरकारी नुकसान हुआ है।उन्होने कहा कि इस शौचालय को लेकर गांव के दूसरे पक्ष के लोगों को यह आपत्ति है कि शौचालय उनकी जमीन में बनवाया जा रहा है और वह लोग उपजिलाधिकारी केराकत के यहां प्रार्थना पत्र देकर एक सप्ताह पूर्व शौचालय के निर्माण कार्य को रुकवाया दिया था। फिर राजस्व विभाग की रिपोर्ट के बाद शौचालय का निर्माण कार्य चालू कराया गया था। शौचालय ग्राम पंचायत की जमीन में बनवाया जा रहा है।बताया गया कि भड़ेहरी ग्राम पंचायत विकास खंड जलालपुर व थाना क्षेत्र केराकत में पड़ता है। इस मामले में इंस्पेक्टर केराकत विनय प्रकाश सिंह ने अनभिज्ञता जाहिर करते बताया कि वे मुख्य मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे जिला मुख्यालय आये है।

Related

news 103026641809009723

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item